हरियाणा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला क्वारेंटाइन, निजी सचिव मिले पॉजिटिव

चंडीगढ़,
हरियाणा के डिप्टी सीएम के आवास पर कोरोनावायरस ने एंट्री ले ली है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव पॉजिटिव मिले हैं। वे हमेश दुष्यंत चौटाला के साथ रहते थे। निजी सचिव के पॉजिटिव मिलने पर चंडीगढ़ स्थित डिप्टी सीएम का आवास सैनिटाइज किया जा रहा है। डिप्टी सीएम की कोठी पर आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। निजी सचिव से मिलने के लिए प्रदेशभर से लोग आते थे।

इस बात की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी क्वारेंटाइन हो गए हैं। चिंता की बात ये है कि एक दिन पहले बुधवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर व डिप्टी सीएम एक ही कार्यक्रम में साथ-साथ मौजूद थे। उनके साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम और डिप्टी सीएम ने एक ही गाड़ी शेयर भी की थी। सचिव के पॉजिटिव मिलने पर डिप्टी सीएम आवास में कार्यरत लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।

Related posts

हनीप्रीत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने राखी सांवत​ को भेजा नोटिस

पंचकूला गैंगरेप हरियाणा पर कलंक, मुख्यमंत्री के थोथे नारों की खुली पोल—बजरंग दास गर्ग

महिला ट्यूशन टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार—खुलें बड़े राज