हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से बुधवार देर रात और वीरवार देर शाम आई रिपोर्ट में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के दो स्टाफ सदस्य, कैंट में बीएसएफ का जवान और एक ज्वेलर्स के संचालक के कांटेक्ट से पांच लोगों सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज कांटेक्ट-टू-कांटेक्ट संक्रमित मिले हैं। इनको मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 525 से बढ़कर 541 हो गया है।
विभाग द्वारा इन सभी संक्रमितों को एंबुलेंस के जरिये कोविड सेंटर में रेफर किया गया है। अभी विभाग की तरफ से डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन संक्रमितों के संपर्क में आए परिजनों और लोगों की हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी संक्रमित के घर और आसपास की जगह को सैनिटाइज कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
संक्रमित की हिस्ट्री
बरवाला शहर के लक्ष्मी नगर निवासी 27 वर्षीय युवक और 26 वर्षीय महिला संक्रमित मिली हैं, जो अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के हेल्थ वर्कर हैं।
आजाद नगर के सर्वोदय एन्क्लेव निवासी 27 वर्षीय युवक संक्रमित मरीज के कांटेक्ट से संक्रमित मिला है।
शहर के उदयपुरिया मोहल्ला का 47 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो कांटेक्ट से संक्रमित हुआ है।
सेक्टर 14 की 27 वर्षीय महिला वीरवार को संक्रमित मिली, जो दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
बैंक कॉलोनी निवासी संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट से उसकी पत्नी, भाई और अन्य रिश्तेदार संक्रमित मिले हैं।
नवदीप कॉलोनी का रहने वाला 20 वर्षीय युवक वीरवार देर शाम आई रिपोर्ट में संक्रमित मिला, जो उत्तर प्रदेश से लौटा था। आदर्श कॉलोनी निवासी संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट से उसके परिवार का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
विजयनगर निवासी संक्रमित महिला के कांटेक्ट से उसका 20 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय किशोरी संक्रमित मिली है। संक्रमित महिला शादी समारोह में मेहंदी लगाने का काम करती है और ज्वेलर्स के कांटेक्ट से संक्रमित मिली है।
तिलक बाजार निवासी संक्रमित युवक के कांटेक्ट से सेक्टर-14 निवासी युवक संक्रमित मिला है, जो तिलक बाजार में कपड़े की दुकान करता है।
बीएसएफ कैंट के एक कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मोती बाजार की कल्पना रेस्टोरेंट गली के रहने वाले 44 वर्षीय व्यक्ति और एक युवक की रिपोर्ट वीरवार देर शाम को पॉजिटिव आई। संक्रमित व्यक्ति की मोती बाजार में ज्वेलरी की दुकान है, जो ज्वेलर्स के कांटेक्ट से संक्रमित मिले हैं।