हिसार,
हिसार की एमसी कॉलोनी स्थित सेंट मामू हाई स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा कोमल ने 441 अंक लेकर स्कूल टॉप किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूू प्राचार्या, निदेशक एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने उसे बधाई दी है। छात्रा कोमल ने गत दिवस हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परिणाम में 88.2 प्रतिशत के साथ 441 अंक लेकर स्कूल टॉप किया।
छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुदेश गुप्ता, निदेशक श्री राकेश गुप्ता एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्राचार्या ने कहा कि कोमल पढ़ाई में सदा अव्वल रही है तथा बोर्ड के अलावा स्कूल स्तर के हर परीक्षा परिणाम में भी उसने हर बार प्रथम या मैरिट में स्थान पाया है।
कोमल की मां नेहा का कहना है कि कोमल पढ़ाई में शुरू से ही अग्रणी रही है। अब तक उसने कभी ट्यूशन कक्षा नहीं लगाई और दसवीं तक अपनी खुद की तैयारी व स्कूल के टीचरों की मेहनत से ही इतने अंक लाई है। अपने छोटे भाई यश को पढ़ाने के साथ-साथ खुद भी पढ़ाई करके इतने नंबर लाने पर कोमल के परिजन खुश है और उनका कहना है कि यदि कोई बच्चा मेहनत से पढ़ाई करे तो उसके लिए लग्न महत्वपूर्ण होती है न कि ट्यूशन।