हिसार

जहाजपुल स्कूल में साइकिल मेले का आयोजन

हिसार,
जिला शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय वरिष्ठ मध्यममिक विद्यालय जहाजपुल में साइकिल मेले का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 9 खंडों के लगभग 1000 बच्चों, उनके अभिभावकों तथा प्रबन्धक कमेटी के सदस्यों ने कक्षा 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले बच्चों को देने के लिए साइकिल पसंद की।
मेले में हिसार के साइकिल विक्रेताओं ने अपनी अपनी स्टाल लगाई हुई थी। हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में 9वीं व 11वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के ऐसे बच्चे, जो दो किलोमीटर दूर से आते हैं उन्हें साइकिल खरीदने की राशि दी जाती है। इससे पहले मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने किया। मेले की अध्यक्षता नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल ने की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप खटखड़, खंड शिक्षा अधिकारी अमनदीप, जहाजपुल स्कूल के प्राचार्य कृष्ण वर्मा ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्राचार्य अमनदीप, प्राचार्य अशोक गर्ग, प्राचार्या डा. संगीता सैनी, उपासना दुहन, सुभाष वर्मा, रोहतास, सुरेंद्र तथा एबीआरसी मुकेश बंसल, उपासना, सत्यवान, पवन, सोमा व आरती आदि मौजूद रहे।

Related posts

16 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

किसान व्यक्तिगत स्तर पर 50 प्रतिशत व कस्टम हायरिंग सेंटर पर 80 प्रतिशत अनुदान पाने के लिए 21 तक करें आवेदन : उपायुक्त

युवक के खाते से पैसे निकले, बैंक अधिकारी बोला तुम्हारे क्या करोड़ों निकल गए