फतेहाबाद

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग, दहशतगर्त कैमरे में कैद

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव गोरखपुर में शराब ठेके के बाहर बाइक सवार बदमाशों के द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना शराब ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों के द्वारा ठेके के बाहर बैठे शराब ठेके के कर्मचारियों पर फायरिंग की गई, गनीमत यह रही कि इस फायरिंग के दौरान किसी कर्मचारी को गोली नहीं लगी। बाइक सवार बदमाश फायरिंग करके मौके से फरार हो गए।

ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज में शराब ठेके के बाहर बाइक पर सवार बदमाश फायरिंग करते साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी फतेहाबाद के इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों के द्वारा शराब ठेकेदार के कर्मचारियों की पिटाई की गई थी। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि उन्हें ठेके के बाहर फायरिंग की जानकारी मिली है, पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जल्द जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts

रेप आरोपी ने दोबारा किया पीड़िता के साथ रेप

गाड़ी ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

फ़ूड एन्ड सेफ्टी विभाग ने भरे फलों के सैंपल