हिसार

सुनवाई करने की बजाय अनिल महला की जान लेने पर तुले निगम अधिकारी : पूनिया

महला के समर्थन में धरने पर पहुंचे सैंकड़ों युवा, समर्थन में आने की चेतावनी

हिसार,
नगर निगम कार्यालय के समक्ष पिछले 20 दिन से धरने पर बैठे अनिल महला के समर्थन आज अनेक शहरवासी व राजनीतिक पार्टियों के लोग पहुंचे। सभी ने उनकी मुहिम को सही बताते हुुए उनका समर्थन किया और कहा कि पारदर्शी व स्व्च्छ प्रशासन देने का दावा करने वाली भाजपा, उसके नेताओं व अधिकारियों की पोल धरने पर बैठे अनिल महला ने खोल दी है, जो जनहित के लिए धरनारत है लेकिन उनकी कोई सुनवाई करने की बजाय निगम अधिकारी उनकी जान लेने पर तुले हैं।
धरने पर उनके समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि अनिल महला पिछले 20 दिनों से जनता के हित के लिए धरना दे रहा है। उनकी मांग है कि निगम की जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाया जाए। उनकी मांग पूरी करना तो दूर, अभी तक अधिकारियों ने उनसे बात करना भी उचित नहीं समझा है, जिससे साबित होता है कि अधिकारी कितने संवेदनहीन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता व नगर निगम के आयुक्त अशोक गर्ग अपने को ईमानदारी का रूप बताते हैं लेकिन अनिल महला द्वारा उठाए जा रहे मसलों पर वे दोनों चुप हैं। उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त बताएं कि उन पर ऐसा कौन सा दबाव है, जिसके चलते वे अपनी ही जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण नहीं हटवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब जिला नगर योजनाकार अधिकारी अपनी जमीन मिनटों में खाली करवा सकते हैं तो फिर निगम के अधिकारी इतने बेबस क्यों है। उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि अनिल महला की मांगों पर कोई कार्रवाही करने की बजाय नगर निगम के अधिकारी व बीजेपी के नेता जनता में दुष्प्रचार कर रहे हैं कि अनिल महला सडक़ों से चबूतरे व छज्जे तुड़वाने के लिए बैठा है ताकि इस दुष्प्रचार में बीजेपी नेताओं व अधिकारियों के काले कारनामे व भ्रष्टाचार छुप जाए पर जनता अब भ्रष्ट बीजेपी नेताओं व अधिकारियों की सच्चाई जान चुकी है। अनिल महला के समर्थन आज शहर के सैंकड़ों युवा भी धरने पर पहुंचे और कहा कि यदि निगम अधिकारियों ने शीघ्र ही इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो धरने पर शहर के युवा पहुंचेंगे और इसका आकार बड़ा किया जाएगा।

Related posts

आदमपुर : पेट्रोल पम्प पर खड़े बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : पीर दरगाह सेवक भगत गुरचरण रेवड़ी का निधन

17 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम