फतेहाबाद

बुझ गया घर का चिराग, 10वीं का परिणाम बना मौत का कारण

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव सहनाल के 17 वर्षीय युवक के द्वारा दसवीं के दो पेपरों में फेल होने के कारण आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक लवप्रीत का शव फतेहाबाद की भाखड़ा नहर से बरामद किया गया।

मृतक लवप्रीत दसवीं के दो पेपरों में फेल हो गया था, जिसके कारण डिप्रेशन में आकर लवप्रीत ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि 17 वर्षीय लवप्रीत 16 जुलाई से लापता था, दसवीं का रिजल्ट आने के बाद लवप्रीत डिप्रेशन में था, लवप्रीत दसवीं के दो पेपरों में फेल हो गया जिसके कारण उसने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के द्वारा भाखड़ा नहर से शव को बरामद कर 174 के तहत कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related posts

VIDEO अन्न महोत्सव बना गरीबों के लिए सिरदर्द, नेताओं ने किया गरीब जनता को बेहाल

भारत बंद : फतेहाबाद में रहा बेअसर, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बनाई रखी दूरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोग बोले लड़ते बेसहारा पशुओं से बचाओ..जिला प्रशासन का दावा कैटल फ्री है जिले की सड़कें