हिसार

उपायुक्त ने जिला के गांवों को लालडोरा मुक्त करने के कार्य की समीक्षा की

प्रथम चरण में 5 गांवों के प्रोपर्टी सर्वे और डिमार्केशन का कार्य जारी

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला के गांवों को लालडोरा मुक्त करने के कार्य की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रथम चरण में चिह्निïत किए गए सभी पांचों गांवों के प्रोपर्टी सर्वे और डिमार्केशन का कार्य 22 जुलाई तक पूरा किया जाए। द्वितीय चरण में किए जाने वाले 6 अन्य गांवों की सूची भी आ गई है जिनमें यह कार्य किया जाना है।
कॉन्फ्रेंस कक्ष में राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला के पहले गांव गुंजार को लालडोरा मुक्त करने के लिए यहां करवाया गया डिमार्केशन कार्य निर्धारित समय में पूरा करने पर अधिकारियों को शाबासी दी और उनसे आह्वïान किया कि वे प्रथम में शामिल शेष गांव दाहिमा, भोजराज, लाडवा व मिरकां तथा द्वितीय चरण में शामिल मुकलान, देवां, सिंघराण, कालावास, भेरिया व पनिहार चक्क गांवों में इसी तत्परता के साथ कार्य पूरा करें। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में कार्य चल रहा है उनके सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन मैपिंग के बाद तैयार किए गए नक्शे जिला को प्राप्त हो चुके हैं। इसके पश्चात राजस्व विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रोपर्टी का विवरण जुटाने सहित अन्य सर्वे कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कार्य के दौरान आने वाली अड़चनों की जानकारी ली और इन्हें दूर करवाने के संबंध में विभागाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीआरओ राजबीर सिंह धीमान व डीडीपीओ सूरजभान सहित सभी बीडीपीओ व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

पीएस रोहिल्ला ने राजकीय कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया : मेयर

Jeewan Aadhar Editor Desk

29 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

जस्टिस फॉर गुड़िया : युवा इनेलो ने प्रदर्शन करके फूंका सीएम का पुतला

Jeewan Aadhar Editor Desk