हिसार

‘शंकरा’ एवं जुनून-ए-इश्क बॉलीवुड हिंदी फिल्म का प्रोमो हुआ लॉन्च

फिल्म उधोग भी देता रोजगार के नये अवसर

हिसार,
आज सिने फ्लिक्स डिजीटल प्रा. लिमिटिड की ओर से बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘शंकरा’ एवं जुनून-ए-इश्क बॉलीवुड हिंदी फिल्म का प्रोमो लॉन्च किया गया। इस अवसर पर निर्माता सुनील कुमार रोहिल्ला ने बताया की उनकी ये दोनों फिल्मे हरियाणा की धरती पर शूट की गयी है। ये फिल्मे दर्शकों का न केवल मनोरंजन करेगी बल्कि समाज में फैली अनेक कूरितियों पर कुठाराघात भी करेगी। उन्होंने आगे बताया की बॉलीवुड के कलाकारों के साथ हरियाणा के कलाकारों को काम करने का मौका भी मिला है। हमारा प्रयास है कि हरियाणा में फिल्म उधोग को बढ़ावा मिले। फिल्म उधोग भी अन्य उधोगों की तरह रोजगार के नये अवसर पैदा करती है। हरियाणा सरकार को चाहिए अपनी फिल्म नीति को जल्द से जल्द लागू करें ताकि फिल्म
निर्माता को बढ़ावा मिले।
इस अवसर पर निर्देशक एवं हीरो आशु मलिक, मुंबई से पहुंची फिल्म की हीरोइन प्रियंका सिंह, अनिल जुगनी, विनय वत्स, सोनिया बजाज, एक्शन डायरेक्टर गजराज सिंह, विक्रांत धमीजा आदि अनेक लोग मौजूद थे।

Related posts

पक्षियों के लिए सकोरे रखकर अमरजीत कौर ने मनाया जन्मदिन

यात्रियों को हो रही परेशानी के दृष्टिगत रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक 21 को हिसार में

Jeewan Aadhar Editor Desk

14 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk