हिसार

आदमपुर के जवाहर नगर से युवक लापता, मामला दर्ज

आदमपुर,
आदमपुर के जवाहर नगर से एक व्यक्ति अपने घर से बिना बताये कहीं चला गया और अपने घर वापिस नहीं लौटा। पुलिस ने लापता तरूण नागपाल के पिता की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में जवाहर नगर निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि उसका करीब 35 वर्षीय पुत्र तरूण नागपाल बुधवार 26 अगस्त को रात्री करीब 8 बजे घर से बिना बताये कही चला गया और घर वापिस नहीं लौटा एवं उसका मोबाइल बंद आ रहा है। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तालाश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस ने लापता तरूण नागपाल के पिता प्रेम कुमार की शिकायत के आधार पर धारा 346 के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें, तरुण नागपाल शिक्षा जगत से जुड़े हैं। उन्होंने काफी समय तक आदमपुर में प्ले स्कूल और राजस्थान बेर में प्राइवेट स्कूल चलाया था।

Related posts

नियमित हवन-यज्ञ करने से वातावरण में फैले विषाणु होते नष्ट : सुखदेवानंद महाराज

सरकार ने कई अन्य योजनाओं के लिए जरूरी किया परिवार पहचान पत्र : एडीसी

एयरपोर्ट विस्तार के लिए एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस की जनसुनवाई 25 मार्च को

Jeewan Aadhar Editor Desk