हिसार

हिसार : बरसाती पानी में डूबने से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत

हिसार,
सरसौद राजली रेलवे अंडरपास में भरे बरसाती पानी में डूबने से राजस्थान के बीकानेर के गांव खाजूवाला के 15 वर्षीय अर्जुन की मौत हो गई। बारिश के चलते सरसौद राजली रेलवे अंडरपास में पानी भरा हुआ है। यहां गायों को चराने वाले राजस्थान के चरवाहे आए थे। उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि अंडरपास में इतना ज्यादा पानी है। इसी दौरान कुछ गाय रेलवे अंडरपास में भरे पानी को पीने के लिए चली गई, वह उन्हें निकालने के लिए चला गया।

अचानक वह अंडरपास में गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सरसौद के सरपंच किताब सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही से अंडरपास में पानी भरा रहा, अगर समय रहते पानी काे निकाला गया हाेता ताे यह हादसा नहीं हाेता।

Related posts

बेटा-बेटी की शादी में गांव की मेधावी छात्राओं को दिया सम्मान,गांव चौधरीवाली में मांजू परिवार ने शुरू की नई पहल

युवती से रेप, पति ने करवाई शिकायत दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं का सामाजिक भलाई के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की ओर कदम

Jeewan Aadhar Editor Desk