रोहतक

PM मोदी और CM खट्टर की हिदायतों का BJP सांसद और कार्यकर्ताओं पर नहीं कोई असर

रोहतक,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल कोरोना महामारी को लेकर देश और प्रदेशवासियों को बार—बार हिदायत दे रहे है, लेकिन खुद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और सांसद तक इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आए। रोहतक में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की ताजपोशी के दौरान करनाल सीट से सांसद संजय भाटिया कानों पर मास्क लटकाए भीड़ में खड़े होकर गानों पर झूम रहे थे।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जमकर उड़ाई। हरियाणवी गायक गजेंद्र फोगाट भी भीड़ के बीच झूम-झूमकर गाने गा रहे थे। उन्होंने भी बिल्कुल सांसद संजय भाटिया की तर्ज पर कानों पर मास्क लटका रखा था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वहीं दूसरे कार्यकर्ताओं की बात करें तो वे कोरोना को भुलाकर झुंड बनाए खड़े थे। इनमें से कुछ देशभक्ति गानों पर सांसद के साथ ठुमक रहे थे। बता दें, रोहतक में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जिम्मेदार पदों पर बैठे राजनेताओं द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही किसी बड़े संकट को न्यौता न दे दे।

Related posts

होटल के कमरे में मौसेरे भाई-बहन ने की आत्महत्या

5 दोस्त नहाने गए..डूबने से 2 की हो गई मौत

कोर्ट में गैंगवार की साजिश रच रहे 3 बदमाश गिरफ्तार