फतेहाबाद

सांसद सुनीता दुग्गल 30 जुलाई को लेंगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

फतेहाबाद,
अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने बताया कि 30 जुलाई को 12 बजे सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक पुराना बस अड्डा के नजदीक जाट धर्मशाला के मिड सिटी पैराडाइज बैंैक्वेट हॉल में आयोजित होगी। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों व समिति सदस्यों से कहा है कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की नवीनतम रिपोर्ट के साथ उक्त तिथि को सही समय व स्थान पर बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करें।
एडीसी ने बताया कि सांसद बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, ग्रामीण कौशल, पीएम ग्राम सडक़ योजना, पीएमएवाई, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना, ग्रामीण ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, उज्जवल डिस्कॉम एशोरेंस योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मिल योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, जल मार्ग विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित प्रोग्राम जैसे टेलीकॉम, रेलवे, हाईवे, एनपीसीआईएल, पैट्रोलियम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना व एमपी लैड इत्यादि योजनाओं की समीक्षा करेगी।

जिला में स्वास्थ्य विभाग के सचिव 27 जुलाई को करेंगे कोविड-19 व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ प्रभजोत सिंह 27 जुलाई को सुबह 10 बजे जिला में कोविड-19 व एनएचएम के अंतर्गत चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों की यह समीक्षा बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर सिविल सर्जनडॉ. मनीष बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों व एनएचएम के अंतर्गत चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रभारियों से कहा हैै कि वे उक्त तिथि को नवीनतम रिपोर्ट/पीपीटी के साथ बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करें।

Related posts

फतेहाबाद : लघु सचिवालय 2 दिन के लिए बंद—जानें कारण

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने गौशालाओं में पशु नस्ल सुधार का किया आह्वान

Jeewan Aadhar Editor Desk

बर्थडे पार्टी…शराब…बहस और फिर हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk