हिसार

पूरे देश में केवल 10 रुपए में राखी पहुंचा रहा है डाक विभाग

हिसार,
डाक विभाग से मात्र दस रुपये में देश के किसी भी प्रदेश में राखी पहुंचाई जा सकेगी। इसके लिए डाक विभाग ने एक लिफाफा जारी किया है।

दरअसल, इस बार 3 अगस्त काे भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इसकाे लेकर भाई और बहनाें ने तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि काेराेना का असर भी इस बार रक्षाबंधन पर्व पर भी देखने काे मिल रहा है। इस बार घर से दूर रहने वाले भाइयाें काे राखी पहुंचाने के लिए बहनाें और परिवार के अन्य सदस्याें की भीड़ भी डाकघराें में उमड़ रही है। ताकि कोरोना काल में त्योहार पर ट्रेवल न करना पड़े।

हिसार डाक मंडल के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि भाई-बहन काे रक्षाबंधन के पर्व पर ताेहफा दिया गया है। इसके तहत इस बार मात्र दस रुपए में राखी एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाई जा सकेगी। इसके लिए लिफाफा जारी किया है। हालांकि विदेशाें में राखी भेजने के रेट अलग है। मंडल अधीक्षक का कहना है कि प्रयास है कि राखी पहुंचाने में लाेगाें काे किसी भी तरह की परेशानी न हाे।

Related posts

ट्रेड यूनियनों व कर्मचा​री संंगठनोें के आह्वान पर जोरदार प्रदर्शन करके गरजे संगठन

बिजली निगमो में तबादला नीति लागू होने से दुर्घटनाओं में होगी बढ़ोतरी : यूनियन

BJP विधायक के भाई और कांग्रेस प्रत्याशी ने मिलकर काट दी अवैध काॅलोनी, मामला दर्ज