हिसार

पेट्रोल पंप संचालक पर फायर, बाल—बाल बचा

हिसार,
बीती रात गांव चिकनवास पुलिया के पास दो बाइक सवारों ने खाराखेड़ी पेट्रोल पंप संचालक पर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पंप संचालक ने मामले की सूचना अग्रोहा पुलिस को दी पुलिस में दी।

शिकायत में पंप संचालक योगेश ने बताया कि वह शनिवार रात करीब 12 बजे खाराखेड़ी अपने पंप से अपनी गाड़ी में सवार होकर हिसार अपने घर जा रहा था। जब उसकी गाड़ी चिकनवास के पास पहुंची तो दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसको गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। बाइक सवारों ने उस पर फायर कर दिया एक फायर उसके ड्राइवर साइड खिड़की में लगा, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इतने में ही हमलावरों ने एक और फायर कर दिया, जो उसके गाड़ी के पीछे डिग्गी के पास जा लगा।

अग्रोहा पुलिस जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि पंप संचालक की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की पहचान के लिए रोड पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

Related posts

दिव्यांगों को यूडीआईडी देगी अलग पहचान,आदमपुर में सैंकड़ों दिव्यांगों ने दिए आवेदन

माडल टाऊन एक्सटेंशन में मेयर ने शुरू करवाया सडक़ निर्माण कार्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार व स्वास्थ्य विभाग की मदद करेंगे गुज​वि के स्वयंसेवक : भानखड़