हिसार

आदमपुर में पुलिस ने बिना मास्क वालों के काटे चालान, लोगों की मांग दुकानदारों पर भी हो कार्रवाई

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर पुलिस ने आज मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों का चालान किया है। टीम ने मौके पर चालान की रसीद काटकर लोगों से उसी समय जुर्माना भरवाया गया।

पुलिस के अभियान की सभी ने खुले दिल से प्रशंसा की। साथ ही लोगों ने मांग की है कि पुलिस ऐसा अभियान व्यापक रुप से चलाए। आदमपुर में अधिकतर दुकानदार मास्क नहीं लगाते। इन दुकानदारों में सबसे ज्यादा किरयाणा स्टोर वाले है। सब्जी मंडी में रेहड़ी चालक मास्क नहीं लगा रहे। अनाज मंडी में व्यापारी, किसान से लेकर मजदूर तक मास्क नहीं लगा रहे। ऐसे में पुलिस को इन इलाकों में भी चालान काटना चाहिए।

बता दें, आदमपुर क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से यहां एक मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद यहां अधिकतर लोग ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं।

Related posts

भजन-कीर्तन कर मनाया स्वामी सदानन्द महाराज का जन्मदिन

सिवानी की राजनीति : नाटकीय घटनाक्रम में रमेश पोपली बने निर्विरोध वाइस चेयरमैन

अधिकारियों के एक फैंसले ने छात्राओं को डाला परेशानी में—जानें विस्तृत जानकारी