हिसार

मुल्तानी चौक पार्क का होगा सौंदर्यकरण, मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर ने किया शुभारंभ

हिसार,
मुल्तानी चैक पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य शनिवार को नारियल फोडक़र मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी शुरू करवाया। मुल्तानी चैक पार्क का सौंदर्यकरण के लिए 19 लाख 52 हजार रूपये का टेंडर किया गया था। पार्क में फव्वारा लगाने के साथ दो मुख्य खूबसूरत गेट बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, एक्सईएन संदीप धुंधवाल, जेई प्रवीण शर्मा, मुल्तानी चैक पार्क एसोसिएशन प्रधान बिल्लू भारद्वाज, राजगुरू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान सुभाष टीनू आहुजा, हरीश पपनेजा, सुरेश कक्कड, दर्शन कक्कड, मोनू नरूला, राकेश मेहता, विक्रम, राजकुमार बजाज, शुभम वलेचा, सोनू कांगडा आदि मौजूद रहे।
मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि मुल्तानी चैक पार्क में 19 लाख 52 हजार रूपये की लागत से सौंदर्यकरण किया जाएगा। पार्क में फव्वारा, जिम, दो मुख्य द्वार व नये फुटपाथ बनाए जाएंगे। पार्क में नये फुटपाथ बनने से लोगों को पार्क में घूमने में सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त लोगों के शौचालय की समस्या का निदान करते हुए शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। मेयर ने कहा कि शहर के सभी पार्कों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है। जिस वार्ड में पार्क की सुविधा है सभी पार्कों में जिम, झूले आदि लगाए गए हैं, जिससे पार्क का बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं लाभ उठा सकती है।
सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने कहा कि मुल्तानी चौक पार्क की देखरेख का कार्य पार्क समिति कर रही है। पार्क समिति की मांग थी कि पार्क में जिम, फव्वारा, फुटपाथ और शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। आज पार्क के सौंदर्यीकरण को काम शुरू करवाया गया है।

Related posts

आदमपुर : दुकान में दिन—दहाड़े चोरी तो ट्रक से निकाल ले गए बैटरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

पृथ्वी सिंह गिला ने मंत्री डा. बनवारी लाल को भेंट की इंडिया टुडे

प्राथमिक सहायता में स्वयं सेवक की अहम भूमिका : डॉ. सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk