हिसार

युवक बोला —सैंपल दिया नहीं तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव कैसे आई? अब स्वास्थ विभाग करेगा मामले की जांच

हिसार,
सिरसा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में अनोखा वाकया हुआ है। करीब 25-26 वर्षीय युवक के घर हेल्थ व पुलिस टीम पहुंच गई। युवक ने पूछा कि क्यों आए हो। बताया कि आप संक्रमित हो। युवक ने कहा कि मैंने देश में कहीं भी सैंपल ही नहीं दिया तो रिपोर्ट कहां से आ गई। युवक बोला कि गलतफहमी हुई है। मैं जागरूक नागरिक हूं। पढ़ा-लिखा हूं। अगर मुझे तकलीफ है। बीमारी है तो छुपाने का सवाल ही नहीं उठता।

मुझे अपने साथ-साथ परिवार व अन्य लोगाें के स्वास्थ्य की चिंता है। अगर मैंने सैंपल दिया होता और संक्रमित मिलता तो इलाज जरूर करवाता। इसको लेकर दुविधा का माहौल रहा। इस संबंध में युवक ने सीएमओ को पत्र लिखकर बताया कि स्वास्थ्य विभाग को कोई गलत जानकारी मिली है। दुविधा का निदान करें।

इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया। हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के मामले में विभाग की तरफ से सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। हालांकि व्यक्ति ने सिविल सर्जन को लिखे पत्र में गलतफहमी होने की बात कही है।

Related posts

डिप्टी सीएम के विरोध प्रदर्शन में दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत VIDEO

Jeewan Aadhar Editor Desk

नागरिक अस्पताल में एड्स नियंत्रण पर कार्यशाला का आयोजन

आयकर कर्मचारी महासंघ ने 68वां स्थापना दिवस मनाया

Jeewan Aadhar Editor Desk