हिसार

कोरोना संक्रमित हवालाती कोविड केयर सेंटर से फरार

अग्रोहा,
अग्रोहा धाम में बने कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेट संक्रमित हवालाती मंगलवार अलसुबह चकमा देकर भाग हो गया। धाम के कुछ कर्मचारी व अन्य लोग वहां मौजूद रहते हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर में दाखिल सभी संक्रमित मरीजों की निगरानी के लिए स्टाफ की नियमानुसार ड्यूटी लगाई हुई है और इनके सहयोग के लिए पुलिस भी तैनात है। इसके बावजूद भी संक्रमित हवालाती भाग गया।

इसके बाद केयर सेंटर में दाखिल अन्य संक्रमित मरीजों और स्टाफ द्वारा यह सूचना कोविड-19 केयर सेंटर इंचार्ज डॉ. संजीव सांवरिया को दी गई। डॉ. संजीव सूचना मिलते ही अग्रोहा धाम पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने हवालाती के फरार होने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया और पुलिस को भी सूचित किया। डॉ. संजीव ने बताया कि उन्होंने केयर सेंटर में तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी मामले से अवगत करवाया। इसके बाद पुलिस संक्रमित हवालाती की छानबीन में जुट गई।

20 जुलाई को मिला था संक्रमित
विभाग के अनुसार संक्रमित हवालाती 20 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मिला था और उकलाना खंड के फरीदपुर गांव का रहने वाला है। संक्रमित हवालाती सेंट्रल जेल वन के दो संक्रमित हवालातियों के कांटेक्ट से संक्रमित मिला था। इसके अलावा उसकेे कांटेक्ट से एक और युवक भी संक्रमित मिला था। इसके बाद विभाग द्वारा उसे 23 जुलाई को अग्रोहा धाम में बने केयर सेंटर में दाखिल किया गया था और उसे 2 अगस्त तक आइसोलेट रखा जाना था।

Related posts

सरकार की गलत नीतियों से पिछड़ा रहा प्रदेश का व्यापार : बजरंग दास गर्ग

राकेश सिहाग बने प्रणामी स्कूल में बेस्ट टीचर, लेपटॉप व अवार्ड से हुए सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाई धन्हैया सेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित