हिसार

ज्वाइंट डायरेक्टर, ऑडिट की कार्यप्रणाली पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कार्यालय पर जड़ा ताला

ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट की मनमर्जी के चलते कर्मचारियों का वेतन नहीं हो पा रहा निर्धारित : इंद्राज भारती

हिसार,
यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ज्वाइंट डायरेक्टर, ऑडिट की कार्यप्रणाली के खिलाफ कर्मचारियों ने उनके कार्यालय को ताला लगा कर रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान इंद्राज भारती ने की।
प्रधान इंद्राज भारती ने कहा कि आज प्रदेश के सभी विश्विधालयो में सर्व हरियाणा विश्वविद्यालय कर्मचारी परिसंघ द्वारा ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और पिछले तीन-चार सालों से कर्मचारियों का वेतन निर्धारित नहीं किया जा रहा है जिस कारण कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधान इंद्राज भारती ने बताया कि इसके बारे में ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट को काफी बार निवेदन किया जा चुका है लेकिन ऑडिट विश्वविद्यालय के फैसले नहीं मान रहा है जिस कारण कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। इसी प्रकार रोहतक विश्वविद्यालय में पिछले 25 दिनों से ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट की कार्यप्रणाली के खिलाफ धरना चल रहा है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान देशराज ने बताया कि ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट को विश्वविद्यालय द्वारा वेतन एवं हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है लेकिन ऑडिट विश्वविद्यालय के खिलाफ ही फैसले ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट द्वारा करीब 50 कर्मचारियों का वेतन रोका हुई है, जिसके चलते विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक फैसला लेकर ऑडिट ऑफिस के ताला लगा दिया गया। उन्होंने मांग की कि उनका वेतन जल्द से जल्द निर्धारित किया जाए।
इस अवसर पर प्रधान इंद्राज भारती, उपप्रधान अशोक रोहिल्ला, सचिव संजय वशिष्ठ, सहसचिव रामकुमार, कोषाध्क्ष उदय सिंह, पूर्व प्रधान देशराज वर्मा, दिनेश चुघ, विजय सिंह, रवि दत्त, विजय शंकर, जयबीर मोर, रामफल लोहान, विनोद वर्मा, सुनीता, गगन बाला, सुदर्शन यादव, राजकुमार यादव, सुनील जांगड़ा, ओम प्रकाश दहिया, कृष्ण, रामकुमार, अनूप बिश्नोई, विकास पंघाल, रविंद्र पान्नू, धीरजाराम सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

जोश व जुनून की वजह से आदमपुर बहुतकनीकी की एनएसएस इकाई ने लहराया अपना परचम

आदमपुर: संत नामदेव जंयती समारोह में डिप्टी स्पीकर ने संत नामदेव भवन की रखी आधारशिला

आदमपुर में स्कूल कर्मचारियों के साथ मारपीट, जान से मारने की दी धमकी