हिसार

उपचार के दौरान कोरोना पॉजिटिव महिला ने तोड़ा दम

अग्रोहा,
कोविड-19 घोषित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल 26 वर्षीय संक्रमित युवती ने रविवार देर शाम दम तोड़ दिया। विभाग के अनुसार संक्रमित युवती सिरसा जिले की रहने वाली थी और 31 जुलाई को संक्रमित मिली थी।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के बतौर सीएमओ नोडल अधिकारी डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि संक्रमित युवती को दोनों फेफड़ों में निमोनिया की शिकायत थी। इसी के साथ संक्रमित युवती शुगर के अलावा मनोरोग की बीमारी से ग्रस्त थी।

चिकित्सकों के अनुसार इस वजह से संक्रमित युवती ने आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान रविवार देर शाम दम तोड़ दिया। डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि संक्रमित युवती कोरोना के अलावा शुगर, मनोरोग सहित फेफड़ों में निमोनिया की शिकायत से ग्रस्त थी। इस वजह से उसकी मौत हो गई।

Related posts

हिसार का युवक पंजाब में गिरफ्तार, पुलिस ने बताया लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का गुर्गा

दिव्यांग केंद्र में सफेद मोतियाबिंद के 9 आप्रेशन हुए

हैंड टॉक अभियान : जिले में 10 हजार श्रवण एवं वाणी दिव्यांगों की समस्याओं का होगा निराकरण

Jeewan Aadhar Editor Desk