हिसार

राजकुमार सलेमगढ़ बने ऑल हरियाणा पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष

चंडीगढ़,
ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को भिवानी स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गोयल ने अपने निजी घरेलु कारणों के चलते प्रदेशाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया, जिसे कार्यकारिणी ने स्वीकार कर लिया। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मामनचंद गुप्ता ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष का पद रिक्त होने के चलते एसोसिएशन के आगामी चुनाव होने तक कार्यकारी प्रधान बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसमेें हिसार से राजकुमार सलेमगढ़, रेवाड़ी से अनिल यादव उर्फ पप्पु यादव और फतेहाबाद से गुरप्रीत सिंह रिठोल के नाम प्रस्तावित किए गए। इसमें कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से राजकुमार सलेमगढ़ को कार्यकारी प्रधान बनाने का निर्णय लिया। विदित हो कि इससे पहले राजकुमार सलेमगढ़ पिछले तीन वर्षों से हिसार के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी इस नियुक्ति पर हिसार जिला सचिव अजय खरींटा सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं पैट्रोलियम डीलर्स ने बधाई दी और विश्वास जताया कि जिस तरह से उन्होंने जिलाध्यक्ष रहते हुए पैट्रोलियम डीलर्स की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाते हुए उसी प्रकार अब वे प्रदेश स्तर पर पैट्रोलियम डीलर्स की आवाज बनेंगे और प्रदेश स्तर पर उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे।

Related posts

अग्रोहा-आदमपुर सड़क की विशेष मरम्मत के लिए सरकार ने जारी किए 3.19 करोड़ रुपये

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू ने किसानों तक कृषि में आधुनिक तकनीकें पहुंचाने के लिए नामी कंपनी से किया समझौता

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेयर ने एचएसवीपी अधिकारियों को दिए सेक्टर 33 की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश