हिसार

सावधान! HDFC बैंक में कोरोना विस्फोट, 15 कर्मचारी मिले पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से वीरवार देर शाम आई रिपोर्ट में जिंदल चौक स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा के 15 कर्मचारी, बिजनेसमैन, एसबीआई की क्लर्क, एचएयू का डॉक्टर व वेंडर सहित 33 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

सभी मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में रेफर किया गया है। अभी विभाग की तरफ से डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा मरीजों के संपर्क की हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
विवेक नगर के नजदीकी एरिया का 16 वर्षीय किशोर संक्रमित मरीज के संपर्क से संक्रमित मिला है, जो शांति नगर में वेंडर का काम करता है।

अर्बन एस्टेट टू स्थित मैग्मा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का 28 वर्षीय कर्मचारी पटेल नगर का रहने वाला संक्रमित मिला है।

एसबीआई मेन ब्रांच की 29 वर्षीय क्लर्क कोरोना पॉजिटिव मिली है, जो नवदीप कॉलोनी की रहने वाली है।

तलवंडी रुक्का गांव का किसान संक्रमित मिला है। सेक्टर 27-28 स्थित हरियाणा प्लास्टिक इंडस्ट्रीज का 28 वर्षीय बिजनेसमैन संक्रमित मिला है, जो अर्बन एस्टेट-2 का रहने वाला है।

एचएयू के न्यू कैंपस में रहने वाला 59 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो कैंपस हॉस्पिटल में डॉक्टर है। आजाद नगर की गली नंबर-1 में का 29 वर्षीय कुक संक्रमित मिला है, जो सेक्टर-15 के एक होटल में खाना बनाता है और 30 जुलाई को नेपाल से लौटा था।

शहर के जिंदल चौक स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा के 15 कर्मचारी संपर्क से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें आजाद नगर की गली नंबर-4 का बैंक शाखा का मैनेजर, कोथ कलां गांव का रहने वाला 28 वर्षीय सेल्स ऑफिसर, घिराय गांव का किसान क्रेडिट कार्ड कर्मचारी, भेरिया गांव का 28 वर्षीय ऑफिसर, बहबलपुर का 40 वर्षीय सेल्स ऑफिसर, आजाद नगर का 30 वर्षीय बैंक का एजेंट, सातरोड़ गांव का 22 वर्षीय बैंक का सेल्स ऑफिसर, सीसवाल गांव का बैंक का सिक्योरिटी गार्ड, शिव कॉलोनी का रहने वाला 35 वर्षीय बैंक का सिक्योरिटी गार्ड, कृष्णा नगर का 40 वर्षीय बैंक का सीनियर मैनेजर, किरतान गांव वासी 26 वर्षीय बैंक का कैशियर, सेक्टर 16-17 स्थित 32 वर्षीय बैंक का सीनियर मैनेजर, टिब्बा दानाशेर का नैतिक, नवभारत एरिया का बैंक ऑफिसर आदि शामिल हैं।

जिंदल चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी भी संक्रमित मिला है, जो रोहतक के सलारा मोहल्ला का रहने वाला है और भिवानी जिले के चांग गांव का कर्मचारी भी संक्रमित मिला है।

कृष्णा नगर में कृष्णा पीजी में रहने वाला 30 वर्षीय युवक, कैंट एरिया वासी 32 वर्षीय युवक और शुभम कॉलोनी का 32 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं, जो संगम विहार स्थित श्री एसएस फूड कंपनी में काम करते हैं। सातरोड़ गांव का 26 वर्षीय छात्र संपर्क से संक्रमित मिला है। राजीव नगर एरिया की 25 वर्षीय युवती भी संक्रमित मिली है।

वीरवार को रिपोर्ट में भी एक और अज्ञात संक्रमित मिला है, जिसने रिपोर्ट में अपना पता पटेल नगर एरिया निवासी 23 वर्षीय दिया है। सेक्टर-15 का रिटायर्ड व्यक्ति भी संक्रमित मिला है।

ऋषि नगर का रहने वाला 23 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो होलसेल मोबाइल शॉप संचालक है। हाजमपुर गांव का 24 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो राजस्थान के अलवर की प्राइवेट कंपनी में मशीन ऑपरेटर है और 29 जुलाई को अलवर से आया है।

हांसी के शेखपुरा गांव का 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित मिला है, जो वहीं की अनाज मंडी में शॉप संचालक है। मुल्तानी चौक का 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है, जो फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां गांव स्थित एसबीआई में क्लर्क है।

बरवाला के जेवरा गांव का 34 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र का शहर थाना में हेड कांस्टेबल कार्यरत है। शहर की गवर्नमेंट कॉलोनी की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जो वहीं पर किराना स्टोर संचालक है।

Related posts

कांग्रेस मुद्दाविहीन व दिशाविहीन पार्टी : गायत्री

पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को तापमान में गिरावट रही जारी, जानें क्या है पश्चिमी विक्षोभ

आदमपुर : शानदार गुरुवार! केवल 1 छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, गांवों का हाल बुरा

Jeewan Aadhar Editor Desk