हिसार

सांसद बृजेन्द्र सिंह ने नागरिकों से मुद्दे/विषय मांगे

कहा, जनप्रतिनिधि होने के नाते संसद में व्यापक जनहित के मुद्दे उठाए जाएंगे

हिसार,
हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने मौजूदा बजट सत्र के लिए नागरिकों से मुद्दे व विषय मांगे हैं। आमंत्रित किए हैं। नागरिकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व जन कल्याण से जुड़े विषयों को नागरिक उनके माध्यम से प्रश्नों व अन्य संसदीय व्यवस्थाओं के माध्यम से संसद में उठा सकते हैं। सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते संसद में व्यापक जनहित के मुद्वदों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि [email protected] पर कोई भी नागरिक व्यापक जनहित या अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे/विषय अपने नाम व पते सहित भेज सकते हैं।

Related posts

महंगाई को जायज बताने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का पारिजात चौक पर फूंका जाएगा पुतला

पेड़ काटने वालों को समझाकर बचा लिया खेजड़ी का पेड़

लॉकडाउन : खेती से जुड़ी कोई समस्या के लिए डायल करें 225713