हिसार

लाखपुल की बेटी का कालीरावण में मर्डर, जहर देकर मारने का आरोप

आदमपुर,
गांव कालीरावण में दहेज के लिए एक युवती को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। मृतक युवती के स्वजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने मृतका के पति सास—ससुर व अन्यों के खिलाफ दहेज अधिनियन व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रोहा मेडिकल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

गांव लाखपुल निवासी शिवधन ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 2015 में उसके पिता ने अपने भाई की नातिन प्रोमिला को गोद लिया था और गोद लेने के दो महीने बाद उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से गांव कालीरावण निवासी विकास से कर दी और विकास की बहन की शादी बदले में उसके छोटे भाई के साथ कर दी थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि शादी के 4 साल बाद 2019 में प्रोमिला का मुकलावा कर ससुराल भेज दिया गया।

ससुराल भेजने के कुछ दिनों बाद ही उसके ससुराल पक्ष के लोगो ने प्रोमिला को कम दहेज लाने और समाज में उनकी नाक कटवाने आदि बातों को लेकर ताने मारना शुरू कर दिया। ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर वह कुछ दिन पहले अपने मायके आ गयी। तीन दिन पहले उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे मायके से अपने साथ ले गए। मगर अब मौत की खबर आई है।

Related posts

खुद भी रहे सुरक्षित दूसरों को भी रखे सुरक्षित : सुरेंद्र पुनिया

ट्रेन की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत—एक गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आने वाली पीढियाँ पानी पी सकें.. यह हमारी भी जिम्मेवारी—मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी