हिसार

पैट्रोल पंप के नाम पर लोगों के साथ फ्राड कर रहे जालसाज : सलेमगढ़

फर्जी ईमेल व वट्सएप नंबर से मांगी जा रही है प्रोसेसिंग फीस, सावधान रहे आवेदनकर्ता

हिसार,
ऑल हरियाणा पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पैट्रोल पंप अलॉट करने के नाम से आम लोगों के पास आ रही फोन कॉल व ईमेल जैसे फ्रॉड पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को सावधान रहने का आह्वान किया है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ़ ने कहा कि कोई भी पैट्रोल पंप अलॉट होने के पीछे तेल कंपनियों की एक पूरी प्रक्रिया होती है लेकिन कई बार फ्राड लोग कंपनियों से किसी तरह रिजेक्ट हुए फार्म हैक कर लेते हैं और उन फार्मों पर मिली आईडी से जानकारी लेकर ईमेल या वट्सएप आदि के माध्यम से आवेदन मंजूर होने का बहाना कर प्रोसेसिंग फीस के रूप में भारी राशि की मांग करते हैं। फ्राड द्वारा भेजी जाने वाली ईमेल या वट्सएप में पैसे भेजने के लिए किसी दूर दराज के प्रदेश का अकाउंट नंबर होता है, जिस पर पैसे डालने का दबाव बनाया जाता है और पैसे न भेजने की सूरत में फार्म रिजेक्ट करने का डर दिखाते हैं। ऐसे में कई बार आवेदनकर्ता को पैसे भेजने के बाद फ्राड का पता चलता है। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियां किसी भी आवेदनकर्ता के पास ऐसे प्रोसेसिंग फीस के रूप में पैसे की डिमांड नहीं करती, इसलिए कोई भी व्यक्ति ऐसे फ्राड में न फंसे और पूरी प्रक्रिया के तहत ही राशि का भुगतान करें। उन्होंने बताया कि गत दिवस भी ऐसे ही सातरोड़ खुर्द निवासी अमित के पास ऐसी ईमेल आई थी, लेकिन अमित की जागरूकता के चलते उनके साथ फ्राड होने से बच गया। इस बारे में भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के टीएम शिवाजी चौधरी ने भी ऐसे किसी भी तरह के ईमेल के झांसे में न आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर इस तरह की कोई फोन कॉल्स, ईमेल या वट्सएप आता है तो पहले कंपनी के आधिकारिक नंबर या अधिकारी से बात करने के उपरांत ही पैसे का भुगतान करें।

Related posts

आग का तांडव : 3 एकड़ की तूड़ी और 3 पशुुु झुलसे

धूमधाम से मनाया गया हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ का 13वां स्थापना दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सेवादार पहुंचा रहे जरूरतमंदों को भोजन