फतेहाबाद

जिलाधीश ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट

फतेहबाद,
जिलाधीश डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने हेतू पुलिस अधिकारियों के साथ 9 अगस्त के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे जबकि संबंधित उपमंडलाधीश अपने-अपने अधीनस्थ उपमंडल में कानून व्यवस्था देखेंगे।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अपने कार्यालय के पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि विभिन्न किसान संगठनों, सीटु व अन्य संगठनों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में 9 अगस्त को प्रस्तावित जिला मुख्यालय पर जेल भरो आंदोलन व ब्लॉक/ तहसील स्तर पर प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। इस दौरान जिला फतेहाबाद में असामाजिक तत्वों द्वारा कानून एवं व्यवस्था भंग करने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता।
जिलाधीश ने डीएसपी मुख्यालय सुभाष चंद्र के साथ तहसीलदार विजय कुमार को, डीएसपी दलजीत सिंह के साथ बीडीपीओ महेंद्र सिंह को, डीएसीपी यातायात सतेंद्र कुमार के साथ उप तहसीलदार राजेश गर्ग को, डीएसपी बीरेम सिंह के साथ तहसीलदार प्रकाश चंद को, डीएसपी अजायब सिंह के साथ एसडीओ विनोद वर्मा को, थाना प्रबंधक शहर फतेहाबाद के साथ एसडीओ सोहन लाल को, थाना प्रबंधक सदर फतेहाबाद के साथ एसडीओ लोकपाल को, थाना प्रबंधक शहर रतिया के साथ तहसीलदार विजय मोहन सियाल को, थाना प्रबंधक सदर रतिया के साथ एसडीओ राजकुमार मेहता को, थाना प्रबंधक शहर टोहाना के साथ एसडीओ रामफल को, थाना प्रबंधक सदर टोहाना के साथ बीडीपीओ नरेंद्र कुमार को, थाना प्रबंधक भूना के साथ बीडीपीओ रवि कुमार को, थाना प्रबंधक भट्टूकलां के साथ बीडीपीओ विनय कुमार तथा थाना प्रबंधक जाखल के साथ उप तहसीलदार रामचंद्र को 9 अगस्त के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

Related posts

नशे की पूर्ति के लिए बना क्रिमिनल—चढ़ा पुलिस के हत्थे

फ्यूचर मेकर व Vdst के बाद फतेहाबाद में एक और कम्पनी पर मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

भट्टू कस्बे के निजी स्कूल के डेढ़ दर्जन छात्र व प्रिंसिपल हुए कोरोना पॉजिटिव