फतेहाबाद

फतेहाबाद जिला के विभिन्न स्थानों पर कोरोना केस मिलने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने 4 अगस्त को जिला के विभिन्न गांवो व वार्डों में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के मद्देनजर कंटेनमेंट व बफर जाने बनाए जाने के आदेश पारित किए हैं। कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया है जबकि आवश्यक एवं जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी। उपायुक्त ने संबंधित क्षेत्र में पुलिस विभाग को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा है। उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम को उनके संबंधित क्षेत्र के लिए ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया है और निर्देश दिए है कि वे कंटेनमेंट व बफर जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे।
जिला में 4 अगस्त को यहां मिले कोरोना पॉजिटिव केस:-
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज, अग्रोहा (हिसार) से मिली रिपोर्ट अनुसार 4 अगस्त को उपमंडल फतेहाबाद को शास्त्री नगर वार्ड नंबर 4 व गांव मताना, उपमंडल रतिया के वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 11, शिमलापुरी कॉलोनी वार्ड नंबर 12, गांव अजीत नगर, गांव बोसवाल तथा उपमंडल टोहाना के डीसीएम गली प्रेमनगर, गांव कासमपुर, तिलक नगर 496/16, लडक़ा कॉलोनी दमकोरा रोड, कृष्णा कॉलोनी रेलवे रोड, गांव जमालपुर शेखां, नजदीक सोल्वेंट प्लांट चंडीगढ़ रोड, नजदीक दुर्गा मन्दिर कृष्णा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए। उन्होंने संबंधित नगर परिषद व नगर पालिका के ईओ व सचिव को प्रतिदिन कंटेनमेंट व बफर जोन को सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिए है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि वे टीमों का गठन कर संबंधित क्षेत्रों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें। इसके अलावा उपायुक्त ने क्षेत्रों में गतिविधियों की सुपर विजन के लिए लेडी हैल्थ विजिटर (एलएचवी) नियुक्त करने के भी निर्देश दिए है। इसके अलावा उपायुक्त ने कंटेनमेंट व बफर जोन में उचित कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग, निर्बाध बिजली, पेयजल, स्वच्छता, यातायात, पशुओं के लिए हरे चारे, आवश्यक वस्तुओं दूध, सब्जी, मेडिसिन इत्यादि की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्ष को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Related posts

श्री बिश्रोई सभा टोहाना ने पीएम राहत कोष में दिए 31 हजार रुपये, 11 हजार दिए रोटी बैंक क्लब को

विधायक व एसडीएम ने किया रतिया क्षेत्र के गांवों का औचक निरीक्षण

जिला स्तरीय कमेटी ने की अनलॉक 1 में जिला में विद्यालयों को खोलने पर चर्चा