फतेहाबाद

रेडक्रॉस सोसायटी ने स्लम एरिया में वितरित किए मास्क, सैनिटाइजर व औषधियां

फतेहाबाद,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के दिशा निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन अनुसार जिला सचिव नरेश कुमार ने शनिवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी निर्देशों पर प्राथमिक सहायता की प्रवक्ता एवं टीआई प्रोजेक्ट की मैनेजर संतोष सेवदा व उसकी टीम द्वारा जिला फतेहाबाद के विभिन्न स्लम एरिया में सैनेटाइजर, मास्क, मैडिसिन आदि वितरित किए।
प्रवक्ता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष सेवदा ने बताया कि उपायुक्त एवं चैयरमेन डॉ. नरहरि सिंह की पालना में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर गरीब, बेसहारा तथा जरूरतमंदों की सहायता की जाती है। उन्होंंने बताया कि शनिवार को भूना मोड, बाईपास सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर स्लम एरिया में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को पेरासिटामोल टेबलेट, मास्क व सैनिटाइजर और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की औषधियां वितरित की हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाया गया। साथ ही बार बार हाथ धोने व साफ सुथरा खाना खाने और साथ ही सफाई व्यवस्था रखने के बारे में जागरूक किया गया। प्राथमिक सहायता की प्रवक्ता एवं टी आई प्रोजेक्ट की मैनेजर संतोष सेवदा द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपलब्ध करवाए गए बिस्किट के पैकेट मास्क भी बच्चों को बांटे गए। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश अनुसार मास्क सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन करके कोरोना को हराया जा सकता।

Related posts

गाड़ी ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

65 वर्षीय महिला से छेड़छाड़, दो नामजद

Jeewan Aadhar Editor Desk

शहीद किसी एक जाति व समाज के नहीं बल्कि वे पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्त्रोत : डीसी बांगड़

Jeewan Aadhar Editor Desk