हिसार

हिसार के रजत ने फ्रांस में जीती अंडर-14 प्रतियोगिता

हिसार,
संत नगर स्थित गुरूद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर के प्रबंधक कमेटी प्रधान सेक्टर 13-ए निवासी एमएल मक्कड़ के पौत्र रजत मक्कड़ ने फ्रांस में हुई अंडर-14 चैस प्रतियोगिता में भाग लेकर चैंपियनशिप को जीता है। रजत ने यह प्रतियोगिता जीतकर जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है।
प्रधान एमएल मक्कड़ ने बताया कि उनका पुत्र जितेंद्र मक्कड़ जो पिछले कई सालों से लंदन में सर्विस कर रहा है और अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं। गत दिवस फ्रांस में अंडर-14 चैस प्रतियोगिता हुई जिसमें वहां के कई क्षेत्रों के लगभग 300 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कई राऊंड खेलते हुए उनके पौत्र रजत मक्कड़ ने चैंपियनशिप में दबदबा बनाते हुए विजय प्राप्त की। उन्होंने अपने पौत्र की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रजत ने हिसार शहर व देश का नाम विदेश की भूमि पर चमकाया है इसके लिए वह बधाई का पात्र है। उन्होंने रजत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

आदमपुर : बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मां की पीटा, जान से मारने की दी धमकी

21 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

तेरापंथ भवन में चातुर्मास समापन पर मंगल भावना समारोह आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk