हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अफगानिस्तानी छात्रों के पहले बैच की डिग्री पूरी

अफगानी छात्र बोले, विश्वविद्यालय में मिला घर जैसा माहौल, कुलपति ने दी बधाई

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पढऩे आए अफगानिस्तानी छात्रों के पहले बैच की डिग्री पूरी हो गई है। स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति ने डिग्री पूरी होने पर छात्रों से मुलाकात की और विश्वविद्यालय में उनके अनुभव के बारे में बातचीत की। प्रोफेसर समर सिंह ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी डिग्री के दौरान विश्वविद्यालय से अर्जित ज्ञान को अपने देश में किसानों की भलाई के लिए अधिक से अधिक प्रयोग करें और अपने अनुभवों को अपने देश के विद्यार्थियों से भी साझा करें। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए इस विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए भी प्रेरित करें।
विश्वविद्यालय में मिला घर जैसा माहौल
इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय का माहौल बहुत ही अच्छा लगा और विद्यार्थियों, प्राध्यपकों व अन्य लोगों का व्यवहार काबिलेतारीफ है जिसके चलते उन्हें घर जैसा माहौल मिला है। उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय में शिक्षण, शोध व विस्तार की सुविधाएं विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की तर्ज पर उपलब्ध हैं। कोरोना महामारी के चलते कठिन परिस्थितियों में भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनका भरपूर सहयोग किया गया। विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर अधिष्ठाता व ग्रेन प्रोजेक्ट की नियंत्रण अधिकारी डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका की मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी के सहयोग से 2018 में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में शुरू हुआ था। अब तक स्नातकोत्तर और पीएचडी प्रोग्राम में कुल 14 अफगानी विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बैच के छात्रों की स्कॉलरशिप व फंडिग इत्यादि का प्रबंध युनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के आर्थिक सहयोग से कैटेलाइजिंग अफगान एग्रीकल्चर इनोवेशन प्रोजेक्ट के तहत करवाया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संयोजक डॉ. अनुज राणा व डॉ. दलविंद्र सिंह ने समय-समय पर ऑनलाइन माध्यम से अमेरिका की मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी से संपर्क बनाए रखा और मासिक रिपोर्ट तैयार करते रहे। डॉ. अनुज राणा ने बताया कि डिग्री पूरी करने वाले छात्रों में अब्दुल राशिद मुख्तारजई (विस्तार शिक्षा), जबीउल्लाह (एग्रोनोमी) और अहमद फरहद नेखत (एग्रोनोमी) ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि जल्द ही पांच अन्य छात्र भी अपनी डिग्री पूरी कर लेंगे। ग्रेन कार्यक्रम के संयोजक का कार्यभार डॉ. दलविन्द्र सिंह ने संभाल रखा है जो अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संयोजक भी हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने डिग्री पूरी करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति कार्यालय में बुलाकर मुलाकात की। इस अवसर पर स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. आशा क्वात्रा व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

Related posts

कैश न मिलने पर आदमपुर में बैंक उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा ने मेयर प्रत्याशियों ​की घोषणा की, हिसार से गौतम सरदाना बने प्रत्याशी

जमीन कब्जे को लेकर आदमपुर पुलिस पर गंभीर आरोप, आईजी कार्यालय की दखल पर दर्ज हुआ मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk