उत्तर प्रदेश

आगरा बस हाईजैक : मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता की पुलिस से मुठभेड़

आगरा,
आगरा में यात्रियों से भरी बस को हाईजैक करने वाले बदमाशों के मुखिया प्रदीप गुप्ता की गुरुवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई गोलीबारी में आरोपी प्रदीप घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना फतेहाबाद इलाके में चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान प्रदीप का साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। वहीं मास्टरमाइंट प्रदीप से पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। बता दें कि बुधवार देर शाम पुलिस ने इटावा के एक ढाबे के पीछे से अगवा खाली बस को बरामद कर लिया था।

पुलिस ने प्रदीप की खोज में कई जगह नाकाबंदी कर रखी है। आज जब चेकिंग के दौरान वो दिखा तो पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद हुई जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

RTI से मांगा भगवान श्रीकृष्ण का बर्थ सर्टिफिकेट, कहा- उनकी लीलाओं के बारे में भी जानकारी दें

9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, दो शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप

मरीज के पेट से निकाला 10 दिनों बाद गिलास