हिसार

हिसार: बिजनेस के बहाने व्यापारी को होटल में बुलाया और फिर…….

हिसार,
बिजनेस के बहाने होटल में बुलाकर 2 युवतियों व एक युवक ने व्यापारी से पैसे और मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पीड़ित युवक ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को शिकायत देकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

पुलिस को अनिल कुमार ने बताया कि पेशे से कबाड़ का काम करता हूं। मेरी बरवाला की एक युवती से पुरानी जान पहचान थी। उसने 15 अगस्त को मुझसे संपर्क साधा था। बोली कि मार्केट में मिलकर पैसा लगाकर कोई काम करते हैं। बिजनेस की बात करने के लिए 17 अगस्त को होटल मून में बुलाया था। वहां पर दादरी की रहने वाली युवती मौजूद थी। मैंने उससे अपनी महिला परिचित के बारे में पूछा था। बोली कि वह अभी आएगी। आरोप है कि उसने मेरा मोबाइल व पर्स छीन लिया था। उसमें 40 हजार रुपये थे। इसके बाद उसने मुझे वहां से धमकाकर भगा दिया था।

इसके बाद मेरे घर पर फोन करने लगे। मेरे फोन को लेकर कहा कि यह सड़क पर मिला है। इसे लेने आ जाओ। ऐसे में मेरी पत्नी व परिवार वालों को फोन देने के बहाने इधर-उधर घुमाया। काफी देर बाद डाटा डिलीट करके मेरा फोन पकड़ा दिया था। आरोप है कि युवक सौरभ व दाे युवतियां मेरे घर आए थे। बोले कि आपने लड़की के साथ रेप किया है। पांच लाख रुपये देकर मामला रफा-दफा कर लो। इसके बाद बोले कि ऐसा नहीं किया तो रेप केस में फंसा देंगे। हमारे पास रिकॉर्डिंग भी है।

आरोप है कि लगातार फाेन करके रुपये मांग रहे हैं। नहीं देने पर झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की कह रहे हैं। अनिल कुमार ने रुपये देने की बजाय पुलिस को शिकायत देकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इनमें से 2 दादरी व एक युवती बरवाला की रहने वाली है।

अर्बन एस्टेट थाना एसएचओ प्रह्लाद राय ने बताया कि युवक-युवतियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि कितने रुपये वसूले हैं और कितने लोगों को शिकार बना चुके हैं।

Related posts

दवा घोटाला : जांच टीम पहुंची नागरिक अस्पताल

शहर में नहीं थम रही लूट व चोरी की वारदातें,दिन दिहाड़े वृद्ध महिला को लिफ्ट देकर बाईक सवार ने लूटे सोने के कंगन

भाजपा सरकार ने किया देश की सेना को कमजोर करने का प्रयास : मनोज राठी

Jeewan Aadhar Editor Desk