हिसार

हिसार : एचपी कॉटन मिल में 25, नोवा में 10 सहित 59 लोग मिले संक्रमित

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब के अलावा प्राइवेट लैब से सोमवार को आई रिपोर्ट में शहर के डाबड़ा चौक स्थित शांति देवी जीआई अस्पताल के ओटीए सहित तीन स्टाफ कर्मी, नोवा आईवीएफ फर्टीलिटी सेंटर के 10 स्टाफ , एचपी कॉटन मिल के 25 कर्मचारी सहित 59 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा सीएमसी अस्पताल की स्टाफ नर्स, जेबीटी अध्यापक और रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस का प्रबंधक भी संक्रमित मिला है।

ये है संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
डाबड़ा चौक पुल के पास शांति देवी जीआई अस्पताल में 22 वर्षीय ओटीए वासी शाहपुर, 23 वर्षीय फीमेल नर्सिंग स्टाफ वासी डीसी काॅलोनी श्री बालाजी पीजी और 29 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ वासी लाडवा
मोती नगर में 40 वर्षीय बिजनेसमैन, सातरोड स्थित जीओ कंपनी में 37 वर्षीय जीओ सुपरवाइजर वासी पटेल नगर, नागोरी गेट स्थित फिलीप्स कस्टमर सर्विस सेंटर में 44 वर्षीय कर्मी वासी डोगरान मोहल्ला।

नोवा आईवीएफ क्लीनिक में 30 वर्षीय महिला डॉक्टर, 24 वर्षीय महिला रिलेशनशिप मैनेजर वासी एचटीएम काॅलोनी आजाद नगर, 30 वर्षीय फार्मासिस्ट वासी जगदीश काॅलोनी हांसी, महिला काउंसलर वासी संत नगर।
सेक्टर 16-17 में 40 वर्षीय महिला व इसका 40 वर्षीय पति, सीएमसी अस्पताल की डॉक्टर से संक्रमित अर्बन एस्टेट टू स्थित रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का 39 वर्षीय मैनेजर वासी सेक्टर 9-11, यति नगर हांसी में 23 वर्षीय महिला व इसका 31 वर्षीय ठेकेदार पति,पूर्व मेयर का 25 वर्षीय ट्रांसपोर्टर भतीजा वासी अर्बन एस्टेट टू।

गुलाब सिंह चौक स्थित जीआर ज्वेलर्स का 42 वर्षीय संचालक वासी सेक्टर 14,हरियाणा ग्रामीण बैंक हसनगढ़ में 27 वर्षीय असि. मैनेजर वासी सेक्टर 33, असरावां के जीपीएस में 46 वर्षीय जेबीटी वासी आजाद नगर की गीता काॅलोनी।
हांसी की दुर्गा काॅलोनी में 60 वर्षीय महिला व चरखी-दादरी में स्टेनोग्राफर 30 वर्षीय बेटा, दुर्गा काॅलोनी हांसी में 43, 45 व 51; वर्षीय महिला, 46 वर्षीय टीवी मैकेनिक।

उत्तम नगर में 72 वर्षीय वृद्धा, 25 वर्षीय युवक, बरवाला के डॉ. राज अस्पताल में 26 वर्षीय स्टाफ कर्मी वासी खरकड़ा, 28 वर्षीय राजली, ढाणी गारन में 43 वर्षीय व्यक्ति, बरवाला में मेडिकल होलसेल शॉप का 63 वर्षीय संचालक वासी गैबीपुर व इसका 29 वर्षीय संचालक, 62 वर्षीय महिला वृद्धा।
बरवाला रोड सेक्टर-3 में स्टेट बिल्डिंग प्रोजेक्ट का 61 वर्षीय असिस्टेंट वासी राजीव नगर, क्लॉथ मार्केट में शिव शक्ति टेक्सटाइल में 30 वर्षीय वर्कर वासी महावीर काॅलोनी।

एचपी कॉटन मिल में 38 वर्षीय महिला वर्कर वासी शिव काॅलोनी हांसी, 45 वर्षीय महिला वर्कर वासी मिलगेट, 29 वर्षीय महिला वर्कर वासी सूर्य नगर शिव काॅलोनी, 38 वर्षीय मेल वर्कर वासी न्यू मॉडल टाउन, 35 वर्षीय महिला वर्कर वासी गोगाराम काॅलोनी हांसी, 40 वर्षीय महिला वर्कर वासी बैंक काॅलोनी हांसी, 42 वर्षीय महिला वर्कर वासी सातरोड, 28 वर्षीय मेल वर्कर वासी मय्यड़, 40 वर्षीय महिला वर्कर वासी सातरोड खास दीपा चौक, 35 वर्षीय मेल वर्क वासी मय्यड़ नजदीक एसबीआई, 38 वर्षीय महिला वर्कर वासी मय्यड़, 40 वर्षीय महिला वर्कर व इसका 50 वर्षीय वर्कर पति वासी श्याम विहार पार्ट टू नजदीक दुर्गा मंदिर, 46 वर्षीय महिला वर्कर वासी मय्यड़, 22 वर्षीय, 35 वर्षीय 50 वर्षीय, 28 वर्षीय, 43 वर्षीय, 44 वर्षीय, 48 वर्षीय, 35 वर्षीय, 41-41 वर्षीय 2 महिला वर्कर, 41 वर्षीय मेल वर्कर वासी मय्यड़ संक्रमित मिले हैं।

Related posts

रोडवेज में कार्यरत आईटी प्रोफेशनल कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में समायोजित ना किया जाए : एसोसिएशन

घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा—जानें क्या—क्या मिला मौके पर

विधायक डा. गुप्ता ने आंगनवाड़ी महिलाओं को दिया सरकार से बात करने का आश्वासन