हिसार

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने न्यू ऋषि नगर के पार्क में त्रिवेणी लगाई

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने 101 त्रिवेणी लगाओ अभियान के तहत आज न्यू ऋषि नगर के पार्क में त्रिवेणी लगाई व इन पौधों की भविष्य में संभाल करने की भी ड्यूटी लगाई। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक एम.पी. शर्मा, सी.एम.डी. अनिल कार्गो प्राइवेट लिमिटेड ने की। एम.पी. शर्मा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि समिति पिछले कई वर्षों से सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों में पूर्ण योगदान दे रही है। समिति का 101 त्रिवेणी रोपण करने का फैसला सराहनीय है। समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने शर्मा का स्वागत करते हुए त्रिवेणी के गुणों के बारे में बताया।
इस अवसर पर पार्षद पिंकी शर्मा, अनिल जैन टीनू, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, छबीलदास शर्मा, तेलूराम ढांडा, देवेन्द्र धीमान, सूरतसिंह, हुक्मचंद कर्दम, नितिन वर्मा, साहिल शर्मा, अमित शर्मा, रामस्वरुप गोदारा, जिलेराम शर्मा, सतबीर बिसला, ऋतुराज ढींगड़ा, साहिल ढिलौड़, डा. सुमित माटा, देवीलाल ज्याणी, तरूण, जनक गौड़, सुधीर गौड़, विकास गौड़, ललित बांगड़, हनुमान बिश्रोई, कांता देवी, अमरजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

Related posts

प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी समस्याओं के समाधान के लिये 28 को लगेगा विशेष कैंप : डा जेके आभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार की गलत नीतियों से पंजाब की तरह ‘उड़ता हरियाणा’ बन जाएगा प्रदेश : इन्दल

रेहड़ी लगाने वालों को मिलेगा 10 हजार का लोन