हिसार

आदमपुर : 4 साल के बच्चे सहित 72 लोग मिले कोरोना संक्रमित

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। लापरवाही के कारण लगातार लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 18 मई को मंडी आदमपुर में 14 तथा आसपास के गांवों में 58 लोग संक्रमित मिले।
मंडी आदमपुर में 36 वर्षीय युवक अनट्रैस, बिनौला मार्केट मकान 1947 में 28, 39 व 67 वर्षीय महिला तथा 18 वर्षीय छात्र, माडल टाउन मकान नम्बर 23 में 46 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय व्यापारी, शिव कॉलोनी में 25 वर्षीय युवक अनट्रैस, मकान नम्बर 957 में 40 वर्षीय युवक, दुर्गा कॉलोनी में 30 वर्षीय महिला, रविदास नगर मकान नम्बर 1452 में 34 वर्षीय युवक, जवाहर नगर में 65 वर्षीय महिला, एफजीएम कॉलेज मकान नम्बर 2 में 30 वर्षीय महिला तथा प्रोफेसर कॉलोनी में 31 वर्षीय दुकानदार कोरोना संक्रमित मिला।

वहीं गांव आदमपुर में 32 वर्षीय किसान, कोहली में 51, 60 व 67 वर्षीय किसान, 14 वर्षीय छात्र तथा 19 वर्षीय छात्रा, कालीरावण में 24, 33, 52, 81, 49, 29,42, 40, 34 व 36 वर्षीय किसान, 28, 30,34, 42 व 30 वर्षीय महिला, 8 व 9 वर्षीय छात्रा तथा 18 वर्षीय छात्र, खारा बरवाला में 30 वर्षीय युवक, किशनगढ़ में 35 वर्षीय युवक तथा 38 वर्षीय महिला, सदलपुर में 24 वर्षीय युवती, 22, 54 व 70 वर्षीय किसान, 45 व 48 वर्षीय महिला तथा 10 व 21 वर्षीय छात्र, सीसवाल में 35 वर्षीय युवक अनट्रैस तथा 43 वर्षीय किसान, दड़ौली में 48 वर्षीय किसान, चूलि कलां में 47,50, 60 व 62 वर्षीय किसान तथा 60 व 65 वर्षीय महिला, चूलि बागड़ियान में 72 वर्षीय महिला तथा 4 वर्षीय छात्र, मोहब्बतपुर में 19 वर्षीय विद्यार्थी, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 42 वर्षीय किसान, बगला में 34 वर्षीय महिला अनट्रैस, भाणा में 46 व 47 वर्षीय किसान, 45 वर्षीय महिला तथा 18 वर्षीय छात्र, खैरमपुर में 62 वर्षीय किसान तथा 29 व 38 वर्षीय युवती तथा खारिया में 41 व 55 वर्षीय किसान संक्रमित मिले।

Related posts

हरिद्वार कुंभ के मेले में भाग लेने वालों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना जरूरी : उपायुक्त

योगगुरु स्वामी रामदेव के केस में ट्रांसफर एप्लीकेशन खारिज, वकील खोवाल हुए पेश

जीएम के घेराव व चक्का जाम बारे तालमेल कमेटी ने की गेट मीटिंग