फतेहाबाद

कोरोना के संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए आयुष विभाग ने वितरित की 14262 इम्यूनिटी बूस्टिंग किट

उपायुक्त ने नागरिकों से फेस मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए आयुष विभाग द्वारा जिला में अब तक कुल 14262 इम्यूनिटी बूस्टिंग किट वितरित की जा चुकी है, जिसमें 152 कंटेनमेंट जोन में 7151 व बुजुर्गों इत्यादि को 7111 इम्यूनिटी बूस्टिंग किट शामिल है। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान आयुष विभाग की ओर से लगातार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में आयुष चिकित्सा अधिकारियों एवं आयुष फार्मासिस्ट की गठित टीमों द्वारा आयुष औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
डॉ. बांगड़ ने जिला के नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे जिला में लगतार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की गंभीरता को समझें और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें। नागरिक भीड़भाड़ इत्यादि वाले स्थानों में जाने से भी बचें और फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी अवश्य करें, ताकि कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके और नागरिक स्वस्थ रह सके। उन्होंने बताया कि जिला आयुष विभाग द्वारा पिछले तीन दिनों में डॉ. भारती चौहान व सीमा यादव की टीम ने भीमा बस्ती भाटिया बुक डिपो वाली गली, सुंदर नगर गली नंबर 2, गली नंबर 2 जगजीवनपुरा मौहल्ला, गली नंबर 2 शशि पटवारी वाली गली में व डॉ. बलवान सिंह सुरेन्द्र कुमार की टीम ने गांव मुसाखेड़ा, तलवाड़ा में घोषित कंटेनमेंट जोन में तथा डॉ. रितु भाटिया व सेवापति की टीम ने मास्टर कॉलोनी टोहाना, गांव डांगरा, केशव कॉम्पलैक्स टोहाना, भनभोरी माता मंदिर वाली गली में इम्यूनिटी बूस्टिंग किट वितरित की गई।
इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया ने बताया कि आयुष संस्थाओं में कार्यरत आयुष चिकित्सा अधिकारियों एवं आयुष विभाग में कार्यरत स्टाफ द्वारा लोगों को बार-बार मास्क का प्रयोग करने, कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने, गर्म पानी की भाप लेने बारे, फ्रिज का पानी न पीने बारे एवं हल्दीयुक्त दूध जिसे गोल्डन मिल्क भी कहा जाता है पीने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिन गांवों में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय है, वहां बुजुर्गों व ऐसी बीमारियों से ग्रस्त लोग जिनमें कोविड-19 के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष औषधियां वितरित की जा रही है।

Related posts

सेनेटाइजर, मास्क की स्टोरेज व कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद में एसडीएम कुलभूषण बंसल सहित अन्य अधिकारियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

Jeewan Aadhar Editor Desk

फसल कटाई के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एडवाइजरी जारी