फतेहाबाद

जिला में अब तक एक लाख 15 हजार लोगों ने किया आरोग्य सेतु एप डाउलनोड

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि अब तक जिला में एक लाख 15 हजार 768 लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जा चुका है। इसके अलावा आईवीआरएस 1921 पर एसएमएस कर 146 लोगों ने अपने आप एप में रजिस्टर्ड करवाया है। उपायुक्त ने बताया कि आरोग्य सेतु एप एंड्रायड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है।
उपायुक्त कहा कि जिला में सभी विभागों के विभागध्यक्ष स्वयं व अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के एंड्रायड मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों व जन प्रतिनिधियों से कहा है कि वे आमजन मानस को भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने बारे जागरूक करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए संबंधित विभाग पुख्ता प्रबंध करें।
डॉ. बांगड़ ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निर्धारित 500 रुपये की राशि का जुर्माना वसूला जाएं। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से पीडि़त एवं नागरिकों की संख्या बढऩे पर उनके बेहतर ईलाज के लिए जरूरत पडऩे पर सरकारी हस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल, हॉटल, धर्मशाला इत्यादि की उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निजी अस्पतालों से लगातार संपर्क बनाए रखें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग सैनिटाइजर, फेस मास्क, ग्लब्ज, बैड, चादर इत्यादि अन्य उपकरणों की उपलब्धतता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें जागरूक करे।
उपायुक्त ने कहा कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। यह एप कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार, जोखिम और बचाव एवं उपचार के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का काम करेगा। आरोग्य सेतु एक ट्रैकिंग एप है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को जानकारी देता है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए थे या नहीं। इतना ही नहीं ये एप संक्रमित व्यक्ति के दायरे में आने पर नोटिफाई करता है और आपको अलर्ट करता है। यदि आप जोखिम या उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में हैं, तो एप आपको परीक्षण कराने जाने के लिए निकटतम परीक्षण केंद्र में अपॉइंटमेंट के लिए टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल करने के लिए सुझाव देगा। इस एप से कोविड-19 संक्रमण के जोखिम का आंकलन करने और आवश्यक होने पर संबंधित व्यक्ति अथवा क्षेत्र को दूसरे लोगों से अलग करने (क्वारेंटाइन) में सरकार को समय पर आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलेगी।

Related posts

7 अगस्त को जनता के मुद्दे को लेकर रोडवेज का रहेगा चक्का जाम—सरबत सिंह पूनियां

पुलिस की गाड़ी से टकराया बाइक, एक की मौत 6 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए खंड स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित