रतिया,
हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार ने आगार के अधीन बस स्टैंड रतिया का औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में महाप्रबंधक कृष्ण कुमार ने रतिया बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्रियों की सामाजिक दूरी की स्थिति का जायजा लिया व कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना वायरस से स्वयं की सुरक्षा व यात्रियों के बचाव के लिए सतर्क रहने के आदेश दिए।
महाप्रबंधक ने बस अड्डा परिसर में साफ-सफाई, पीने के पानी इत्यादि व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस संबंध में बस अड्डा इंचार्ज को विशेष तौर पर परिसर की सफाई, शौचालय की स्वच्छता व पीने के पानी की व्यवस्था हमेशा रखने के आदेश दिए। महामारी के इस दौर में महाप्रबंधक ने बसों के सैनेटाइज करने, स्टॉफ के हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने, महामारी से बचाव के लिए उचित दूरी बनाए रखने व समय-समय पर साफ-सफाई करवाते रहने के लिए अड्डा इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रतिया अड्डा इंचार्ज को बसों को नियमित पर सही समय पर संचालन करने के संबंध में भी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय महाप्रबंधक के साथ यातायात प्रबंधक मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।