फतेहाबाद

जिला में गांव अहसीलदार व जाखल मंडी नजदीक नागरिक हस्पताल का क्षेत्र हॉट-स्पॉट एरिया घोषित

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने आज यहां बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए जारी गाइडलाइन के मद्देनजर जिला में गांव अहलीसदर, जाखल मंडी में नजदीक नागरिक हस्पताल का क्षेत्र को हॉट-स्पॉट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि हॉट-स्पॉट एरिया में नागरिकों का प्रवेश करना पूर्णतया: वर्जित है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इस संबंध में आवश्यक ठोस कदम उठाएं और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व राज्य सरकार द्वारा किसी भी जिला में ऐसे इलाके को हॉट-स्पॉट एरिया के लिए चिन्हित किया जाता है, जहां कोरोना के अधिक पॉजिटिव केस मिलें हो और इसका संक्रमण आगे फैलने की संभावना ज्यादा हो। इसके अंतर्गत कुछ घर या पूरा गांव या सैक्टर अथवा पूरा शहर भी हो सकता है। हॉट-स्पॉट एरिया में लॉकडाउन का 100 फीसदी पालन होता है। सभी प्रकार की दुकानें बंद रहती हैं। प्रवेश-निकासी पर पुलिस बैरिकेटिंग होती है। लोगों की प्रवेश-निकासी पूर्णतया: वर्जित होती है। जिला प्रशासन की अनुमति से विशेष परिस्थितियों में ही आवागमन किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगों में कोरोना की जांच के लिए जांच नमूने लिए जा रहे हैं।

Related posts

नागरिक रेल की पटरी पर ना तो चलें और ना ही उस पर बैठें : उपायुक्त

आगामी समय में आयुष विभाग करेगा नए आयाम स्थापित : डीसी

कैमिकल से भरा ट्रक गिरा नहर में, जलघरों की सप्लाई रोकी गई