हिसार

आदमपुर क्षेत्र में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले, शिव कॉलोनी में 2, जवाहर नगर, असरावां व काजला में एक—एक संक्रमित

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर क्षेत्र में सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें आदमपुर की शिव कॉलोनी से दो, जवाहर नगर से एक, असरावां व काजला गांव से एक—एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।

जानकारी के अनुसार आदमपुर की शिव कॉलोनी का रहने वाला और फतेहाबाद पोस्ट आफिस में तैनात 55 वर्षीय कर्मचारी व उसकी 51 वर्षीय पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली है।

आदमपुर वाटर वर्क्स का कर्मचारी 50 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह कर्मचारी जवाहर नगर में रहता है। इसी प्रकार असरावां से 55 वर्षीय किसान कोरोना से संक्रमित मिला है। काजला धाम में पुजारी के काम में हाथ बांटने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है।

Related posts

20 रुपये में मिलेगा एक लीटर सरसों का तेल

पृथ्वी पर एमरजेंसी घोषित करने के लिए सहजानंद नाथ ने लिखा विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों को पत्र

गाय को जोडक़र ही पूरी होगी स्वदेशी की अवधारणा : गंगवा