हिसार

आदमपुर बिजली निगम का S.D.O. हुआ कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर 132के.वी. सब स्टेशन के तहत बिजली निगम के 26 वर्षीय एस.डी.ओ. की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इसके अलावा बिजली निगम हिसार-1 के एक्स.ई.एन. की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव मिली है।

जानकारी के अनुसार करीब 10 दिन पहले 23 अगस्त को दोनों अधिकारी आर.टी.आई. की अपील पर चंडीगढ़ गए थे। चंडीगढ़ से आने के कुछ दिनों बाद दोनों अधिकारियों को हल्के बुखार व कोल्ड की शिकायत हुई। बाद में कोरोना जांच करवाई तो मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में दोनों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बिजली निगम के दोनों अधिकारियों को होम आइसोलेशन में अपनी निगरानी में रखा है।

बताया जाता कि एस.डी.ओ. चंडीगढ़ से आने के बाद आदमपुर कार्यालय में नहीं आए। वहीं निगम के अन्य अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से कुछ दिन कार्यालय में आने की बजाए आनलाइन बिल भुगतान करने की अपील की है।

Related posts

आदमपुर : कैंटर व बाइक में टक्कर, 1 युवक की दर्दनाक मौत—2 गंभीर

83.03 लाख से आदर्श गांव जवाहर नगर में होंगे विकास कार्य

हलके का विकास करवाना ही मेरी प्राथमिकता: जोगीराम सिहाग

Jeewan Aadhar Editor Desk