हिसार

गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ किया मूर्ति विसर्जन

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के गणेश भक्तों द्वारा गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ मूर्तियों का विसर्जन किया गया। मैन बाजार में श्रीगणपति सेवा मंडल के तत्वावधान में सोशल डिस्टैंस के साथ गणेश भक्तों ने पूरे विधि-विधान से सप्ताह भर तक पूजा-अर्चना की और अंतिम दिन बाजारों में भजनों पर झूमते हुए शोभा यात्रा निकाली।

इसके बाद गांव मोहब्बतपुर स्थित नहर में गणपति की मूर्तियों का विसर्जन किया। इस मौके पर रत्न सोनी, संजय सोनी, प्रथम सोनी, बजरंग सोनी, कमल, रोहित, निखिल, पीयूष, आशीष, आयुष, राहुल, सुरेश, राजीव, हरीश आदि उपस्थित थे।

Related posts

विधानसभा में वैश्य समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी निंदनीय : बजरंग गर्ग

7 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हकृवि के शिक्षक संघ ने डॉ. बालियान को सौंपा मांग पत्र