हिसार

हिसार : बैंक अधिकारी, डाक्टर, नर्स सहित 55 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
जिले में कोविड-19 घोषित अग्रोहा और एनआरसीई दो लैब तथा प्राइवेट लैब के अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के दौरान हांसी की तोशाम रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा का अधिकारी, प्रबंधक व सिक्योरिटी गार्ड, एक डॉक्टर, आधार अस्पताल व जिंदल अस्पताल की स्टाफ नर्स और जिला नागरिक अस्पताल के सफाई कर्मी सहित 55 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

जानें कहां—कहां मिले संक्रमित
बजाज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत 24 वर्षीय युवक, ढाणी श्यामलाल
सिविल अस्पताल कैंपस में 41 वर्षीय स्वीपर
पटेल नगर में 48 वर्षीय महिला व 57 वर्षीय व्यक्ति
डीएन कॉलेज के पास यूनिवर्सिटी विहार में 27 वर्षीय महिला
मय्यड़ में 54 वर्षीय व्यक्ति
बड़वाली ढाणी में 18 वर्षीय लड़की, 40 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय दुकानदार
सिरसा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 24 वर्षीय युवक
जिंदल अस्पताल में 23 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ
कैंट नजदीक मस्जिद के पास 22 वर्षीय युवक
नियाना में 38 वर्षीय किसान
ऑटो मार्केट में 54 वर्षीय दुकानदार वासी अर्बन एस्टेट
राजेंद्रा इनक्लेव में 21 वर्षीय युवती व 44 वर्षीय महिला
सेक्टर 14 में 13 वर्षीय लड़का
गांधी चौक में 40 वर्षीय महिला
एचडीएफसी बैंक जिंदल चौक में 33 वर्षीय कर्मी वासी सेक्टर-13
लाहौरिया चौक में 64 वर्षीय व्यक्ति
सेक्टर 14 नजदीक बुधला संत मंदिर के पास 65 वर्षीय वृद्ध
स्याहड़वा में 28 वर्षीय युवक
सेक्टर 21 मेला ग्राउंड में 39 वर्षीय सेंट्रल बैंक हांसी में ऑफिसर
मेहंदा वासी 54 वर्षीय गार्ड
नहर कॉलोनी में 11, 14,12, 16 वर्षीय लड़की, 15 वर्षीय लड़का
एचपी कॉटन नहर कॉलोनी में 15 वर्षीय लड़का, 18 वर्षीय लड़की
खरड़ अलीपुर में 38 वर्षीय व्यक्ति
रायपुर में वाल्मीकि मंदिर के पास 15 वर्षीय लड़का
फ्रैंड्स कॉलोनी में 15 वर्षीय लड़का
गांधी नगर में 71 वर्षीय वृद्धा
मॉडल टाउन में 77 वर्षीय महिला
सेक्टर 14 में 66 वर्षीय वृद्ध, 45 वर्षीय डॉक्टर

Related posts

राजली गांव के युवाओं की अनोखी पहल, मौके पर पहुंचकर कर रहे रक्तदान

डिप्टी स्पीकर को रिटायर्ड ईटीओ ने दिया 21 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक

हिसार : अब मंगाली कॉलेज में होंगे एडमिशन, इसी साल लगेगी कक्षाएं