हिसार

काजला धाम में फूटा कोरोना बम, 5 पुजारी व 5 कर्मचारी मिले पॉजिटिव

हिसार,
जिले में शनिवार को कोरोना के 142 संक्रमित मिले हैं। आइडीएसपी इंचार्ज के अनुसार ऑटो मार्केट में बंसल मोटर शॉप का 76 वर्षीय संचालक वासी सेक्टर 14, काजला धाम में 5 पुजारी व 5 कर्मचारी, महावीर स्टेडियम में 42 वर्षीय कोच वासी सरसाना, न्यू पुलिस लाइन में 42 व 27 वर्षीय व हांसी में 35 वर्षीय पुलिस कर्मी, 12 क्वार्टर में 38 वर्षीय टीचर सहित तीन, सेक्टर 16-17 में 56 वर्षीय पीपीसी में कार्यरत लेडी हेल्थ विजिटर,विद्या नगर में 38 वर्षीय लाइन मैन, गुलाब सिंह चौक पर 43 वर्षीय ज्वेलर्स वासी इंद्रप्रस्थ कालोनी, आजद नगर थाना में कार्यरत 40 वर्षीय एएसआई वासी तलवंडी बादशाहपुर, पीएनबी बैंक उकलाना में 31 वर्षीय चपरासी वासी राजीव नगर, टेक्टसटाइल कॉटन मिल में 41 वर्षीय महिला वर्कर वासी नजदीक वकील कालोनी सातरोड, ऑटो मार्केट में 75 वर्षीय दुकानदार वासी सेक्टर 14 सहित 3, एसपी ऑफिस फतेहाबाद में 47 वर्षीय कर्मी वासी सदलपुर, भिवानी में पेट्रोल पंप संचालक वासी सेक्टर 9-11, कैंट में 52 वर्षीय सैन्यकर्मी, ज्वेलर्स शॉप पर 27 वर्षीय कैशियर वासी बसंत विहार कालोनी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 56 वर्षीय कर्मी वासी ऋषि नगर, उकलाना मंडी में 34 वर्षीय एलआईसी एजेंट, बालसमंद पुलिस चौकी में 42 वर्षीय कर्मी, रोडवेज में 53 वर्षीय कंडक्टर वासी आजाद नगर, पीएलए में लैब टैक्निशियन, सेक्टर 14 में 2 परिवारों के 9 सदस्य, मॉडल टाउन, जिंदल कालोनी, 12 क्वार्टर, इंद्रप्रस्थ कालोनी, शिव नगर, मंगाली सूरतिया, सेक्टर 16-17 में 7 सदस्य संक्रमित मिले हैं।

Related posts

लाडवी व किशनगढ़ में चलाया स्वच्छता अभियान

1 फरवरी 2018 को होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिसार के सैक्टर 27-28 निवासी अरवीन ने तेल डलवाया और टाटा एस गोल्ड जीता

Jeewan Aadhar Editor Desk