हिसार

सदलपुर, बालसमंद और काजलां में मिले कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर,
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के बालसमंद, सदलपुर और काजलां गांव से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। एक दिन में इतने लोग इस क्षेत्र से पहली बार पॉजिटिव निकले हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक, सदलपुर से 47 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। युवक हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। इन दिनों उसकी पोस्टिंग फतेहाबाद एसपी ऑफिस में है। इसीप्रकार बालसमंद पुलिस चौकी में 42 वर्षीय कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

काजला धाम में 5 पुजारी व 5 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए है। यहां पर पिछले सप्ताह एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों के सैंपल लिए, जिसमें 5 पुजारी और 5 ​कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

Related posts

काजला धाम में मारुति महायज्ञ का शुभारंभ

अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोडऩे व टिल्ले की खुदाई के लिए केंद्रीय मंत्रियों से हुई बातचीत : बजरंग गर्ग

सीएम मनोहर लाल का हिसार रोड शो नहीं रहा मनोहर, कहीं फैंका गया काला तेल तो कहीं दिखाए गए काले झंड़े