हिसार

हिसार में कोरोना का कहर, 2 और पॉजिटिव ने तोड़ा दम

हिसार,
कोरोना का कहर जारी है। दो और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल के अनुसार इनमें हिसार शहर स्थित देव वाटिका में रहने वाले 64 वर्षीय वृद्ध और हांसी की 74 वर्षीय महिला शामिल हैं।

देव वाटिका के वृद्ध को बुखार व सांस लेने में दिक्कत थी। टेस्टिंग करवाने पर 27 अगस्त को कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी। तभी से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल थे।

वहीं हांसी की रहने वाली 74 वर्षीय महिला मॉडल टाउन स्थित निजी अस्पताल में दाखिल थी। बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ थी। इसके अलावा शुगर से ग्रस्त थी। शुक्रवार को ही उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल हुई थी, जहां दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी देखरेख में दोनों मृतकों का उनके क्षेत्र के हिसाब से अंतिम संस्कार करवा दिया है। फिलहाल विभाग दोनों मृतकों के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटा रहा है।
जुटा रहे हिस्ट्री

Related posts

सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण में व्यक्तित्व विकास के छिपे है राज

जनस्वास्थ्य विभाग के 75 कर्मचारियों ने यूनियन 681 में जताई आस्था : नरेंद्र धीमान

Jeewan Aadhar Editor Desk

दहेज के दानव का निवाला बना बिश्नोई समाज का एक सभ्य इंसान