हरियाणा में मात्र पहली कोचिंग जो हिसार में देगी ‘सिर्फ मेडिकल’ की कोचिंग
हिसार,
हिसार के सालासर काम्प्लेक्स टाऊन पार्क के सामने स्थित हरियाणा में मेडिकल की इकलौती कोचिंग ‘विजन नीट’ के डायरेक्टर एवं फिजिक्स के गुरु आयुष कुमार के ‘ट्रिक्स ऑफ फिजिक्स’ नामक मैग्जीन का विमोचन प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने किया। फिजिक्स के गुरु आयुष कुमार ने बताया कि मेडिकल की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिए यह मैग्जीन राम बाण का काम करेगी। उन्होंने बताया कि इस मैग्जीन में मुश्किल से मुश्किल प्रॉब्लम को चुटकियों में हल करने के तरीके हैं। इस मैग्जीन के बारे में शिक्षा मंत्री द्वारा पूछने पर आयुष कुमार ने बताया कि उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की उपाधि प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान से ही मेरे मन जरूरतमंद बच्चों के लिए कुछ करने की इच्छा थी। इसी उद्देश्य से उन्होंने यह मैग्जीन तैयार की है। इस ट्रिक्स ऑफ फिजिक्स नामक मैग्जीन में न्यू कॉन्सेप्ट के साथ-साथ शार्टकट ट्रिक्स है जिसके पढऩे के बाद मुश्किल से मुश्किल सवाल जल्द हल हो जाते है।
विजन नीट के डायरेक्टर आयुष कुमार का कहना है कि विजन नीट हरियाणा की पहली संस्था है जहां पर सिर्फ और सिर्फ मेडिकल की कोचिंग दी जाती है और इसमें पढ़ाने वाले गुरु नीट एग्जाम में टॉप रैंक दे चुके हैं। यहां पर पढ़ाने वाले गुरु कोटा, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों के टॉप कोचिंग में पढ़ा चुके है और अब हिसार के विद्यार्थियों को ऑनलाईन कोचिंग फ्री दे रहे हैं। इस कोचिंग की खास बात यह है कि इसमें हर सप्ताह टेस्ट होते है। वर्चुअल कॉंफ्रेंस के माध्यम से अभिभावक और टीचर मीटिंग होती है। आयुष कुमार का कहना है कि हमारे संस्था के स्टडी मैटीरियल मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों से बनवाया गया है जिससे सिलेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिसार के परेंट्स इस ऑनलाईन फ्री कोचिंग की लाभ अपने बच्चों के लिए ले सकते हैं।