खेल

युवराज सिंह फिर खेलेंगे क्रिकेट, सन्यास वापसी के लिए BCCI से मांगी अनुमति

नई दिल्ली,
वर्ल्ड कप विजेता टीम में रहे पूर्व भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह ने पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) के अनुरोध पर संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है। विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा, ‘मैं घरेलू क्रिकेट खेलना बंद कर चुका था, हालांकि मैं दुनियाभर में अन्य घरेलू फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखना चाहता था, अगर मुझे बीसीसीआई से अनुमति मिल जाती।’

पंजाब की युवा चौकड़ी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के साथ पिछले कुछ महीनों में नेट पर काम करते हुए युवराज को इस खेल के प्रति प्रेरणा और प्यार फिर महसूस हुए।

बाली ने पीटीआई से कहा कि युवराज ने इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा है। उन्होंने खुलासा किया, ‘मैं जानता हूं कि उन्होंने संन्यास से वापसी करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक पत्र लिखा है।’

उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें टीम में चाहते हैं और वह जिस तरह से युवा लड़कों के मेंटर रहे हैं, वह शानदार है। मैंने उनसे कहा कि कृपया अपनी जिंदगी का कम से कम एक और साल पंजाब क्रिकेट को दे दो।’ बाली ने कहा, ‘पंजाब क्रिकेट को उनकी जरूरत है। बतौर खिलाड़ी और मेंटर उनमें अभी देने के लिए काफी कुछ है। मैं जानता हूं कि दो हफ्ते पहले उन्होंने दादा को लिखा है। इसका जवाब भी अब तक आ गया होगा।’

युवराज की मां शबनम सिंह ने कहा कि उसमें अब भी खेल के प्रति जुनून बरकरार है। उन्होंने कहा, ‘वह दो दिन में दुबई से वापस आ रहा है और फिर हम इसके बारे में लंबी बातचीत करेंगे। आप जो सुन रहे हैं, वो सच ही होगा।’

Related posts

सचिन के नाम हुआ 10 नंबर, अब कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं पहनेगा ये जर्सी

Jeewan Aadhar Editor Desk

CWG में भारत को तीसरा गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में सतीश शिवलिंगम ने जीता गोल्ड

रोहित की तीसरी डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 141 रनों से दी मात

Jeewan Aadhar Editor Desk