हरियाणा

स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला में हिसार के डिप्टी मेयर प्रथम

हिसार
नगर निगम के डिप्टी मेयर भीम महाजन दिल्ली में आयोजित किए गए पांच दिवसीय स्वच्छ भारत मिशन अनावृति कार्यशाला में भाग लेकर वापिस लौट आए हैं। कार्यशाला का आयोजन नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स द्वारा किया गया था। कार्यशाला का शुभारंभ एनआईयूए के निदेशक जगन शाह ने किया तथा समापन स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक सौरभ जैन ने किया। इस दौरे में नार्थ इंडिया से विभिन्न नगर निगमों, नगर परिषदों, नगर पालिकाओं व सामाजिक संस्थाओं के लगभग 25 प्रतिनिधि शामिल हुए। दिल्ली दौरे के दौरान लिए गए अनुभवों के बारे में बताते हुए भीम महाजन ने बताया कि साफ-सफाई को लेकर वहां लगी मशीनों को देखा व उनके बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया कि मशीनों द्वारा किस प्रकार कूड़ा-कर्कट को मशीनों द्वारा छंटनी कर प्रयोग में लाया जाता है। उन्होंने गाजीपुर, डीएमआरसी मेट्रो स्टेशन, शास्त्री पार्क, दिलशाद गार्डन, दिल्ली जिमखाना, वसंत विहार, लि मैरिडियन होटल, डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम, ओखला, कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, तलकटोरा स्टेडियम आदि स्थानों का दौरा करके वहां से ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। महाजन ने बताया कि लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डालने की जरुरत है ताकि कूड़ा प्रबंधन प्रणाली को व्यवस्थित बनाने में सहयोग मिले।
डिप्टी मेयर भीम महाजन ने बताया कि दिल्ली के शास्त्री पार्क में लगी एक मशीन में मलबे को डालने पर मशीन द्वारा निर्माण में प्रयोग की गई हर सामग्री को अलग कर दिया जाता है। मशीन द्वारा रोड़ी, बजरी, पत्थर, मिट्टी, रेत, सीमेंट आदि तक को अलग-अलग कर दिया जाता है। इसके बाद इस मैटीरियल को पुन: प्रयेाग में लाया जा सकता है। महाजन ने बताया कि हिसार में अब तक लोग इस तरह का मलबा कहीं भी खाली स्थान पाए जाने पर वहीं गिरवा देते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्लांट को लगाने के लिए एक हेक्टेयर भूमि की जरुरत पड़ी है। 100 टन मलबे को एक साथ अलग-अलग किया जा सकता है। इस प्लांट पर लगभग 20 करोड़ की लागत है। गाजीपुर में 400 करोड़ की लागत से 12 मैगावाट का पावर प्लांट लगा हुआ है जोकि वेस्ट मैटीरियल पर प्रोसेसिंग करके बिजली उत्पादित की जाती है। उन्होंने बताया कि वे निगम अधिकारियों व साथी पार्षदों से विचार-विमर्श करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन पर अपने ठोस विचार देने पर मिशन की ओर से भीम महाजन की उत्कृष्टता पर प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के अंत में 100 घंटे प्रति वर्ष सफाई व्यवस्था में सहयोग देने का संकल्प लिया गया।

Related posts

3 बच्चों की डूबने से हुई मौत..बिना पोस्टमार्टम के हुआ अंतिम संस्कार

SP आॅफिस के बाहर व्यक्ति ने पीया जहर

दलबीर किरमारा के सम्मान समारोह में प्रदेशभर से पहुंचे हजारों कर्मचारी : संगठन

Jeewan Aadhar Editor Desk